नीमच । नीमच जिला प्रेस क्लब नीमच का होली मिलन समारोह 9 मार्च गुरुवार को टाउन हॉल नीमच के सभा हॉल में रखा गया है। नीमच जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने बताया कि पत्रकारों के होली मिलन समारोह के साथ जिला प्रेस क्लब के पूर्व से जुड़े सदस्यों को कार्यक्रम में परिचय पत्र वितरण भी किया जाएगा । (बीमा, श्रम और आयुष्मान कार्ड का लगेगा शिविर-) नीमच जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री गुर्जर ने बताया कि संगठन का होली मिलन समारोह 9 मार्च को प्रातः 11 बजे से आरंभ हो जाएगा, इस दौरान श्रमिक कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने का शिविर भी आयोजित होगा। इसके अलावा पत्रकारों का बीमा भी किया जाएगा, जिसके लिए नीमच जिला प्रेस क्लब के समस्त साथी अपने दो फोटो, आधार कार्ड, समग्र आईडी आदि दस्तावेज की साथ लाएं।