नीमच - कुचबंदिया गिहारा समाज द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर माता महारानी के दो दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन की शुरुआत भव्य शोभा यात्रा (चल समारोह) के साथ हुई जिसमें रथ में विराजमान माता माहरानी की प्रतिमा पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) की टीम द्वारा पुष्प माला अर्पित कर समाज जनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), प्रचारक दिलीप लालवानी, महामंत्री समरथ राठौर, सहसचिव मनोहर केथवास, अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष मोहन यादव,नगर सचिव जयराम दसानी,रोहित जायसवार एवं कुचबंदिया गिहारा समाज जन व मातु शक्तियां उपस्थित रही।