logo

समर कैम्प-खेल के साथ हस्तकला का भी बच्चों को मिल रहा निःशुल्क प्रशिक्षण ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण के खेलों में 250 से अधिक बच्चे ले रहे ट्रेनिंग, सीख रहे खेल की बारीकियां

उमरिया- कमिश्नर बीएस जामोद ,कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय ओहरिया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला अधिकारी प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन पर मां बिरासिनी क्रिकेट स्टेडियम बिरसिंहपुर पाली में पाली पुलिस थाना प्रभारी मदन लाल मारवी, नगर पालिका परिषद पाली अधिकारी भूपेंद्र सिंह , खेल एवं युवा कल्याण विभाग ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रेशमा श्याम शर्मा, क्रिकेट कोच नृपेंद्र सिंह व फुटबॉल कोच विकास दास के सहयोग से युवा टीम उमरिया के द्वारा ग्रीष्मकालीन के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण में 250 से भी अधिक बच्चे पाली नगर के अलग-अलग स्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिसमें 18 खेल विधाओं में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पाली विकास खंड में खेलों के साथ सभी को प्रशिक्षक के माध्यम से योग का प्रशिक्षण विशेष रूप से दिया जा रहा है। प्रशिक्षण सुबह 5 से 8 बजे तक दिया जाता है। इसी क्रम में बच्चों को हस्तकला का प्रशिक्षण भी दिया गया। जिसमें बच्चों ने अपने हस्तकला के माध्यम से विभिन्न प्रकार की मूर्तियां निर्माण कर हस्तकला का प्रशिक्षण प्राप्त किया। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहां की बच्चों का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए खेल प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हमारी सबसे बड़ी पूंजी शरीर का स्वस्थ होना है, इसके बिना हम कोई भी कर नहीं कर सकते हैं। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद की गतिविधियां आवश्यक हैं। शरीर स्वस्थ होगा तो हम सब कुछ अर्जित कर सकते हैं। प्रशिक्षण में चित्रकला, हस्तकला, कविता, योग, फुटबॉल ,कबड्डी, क्रिकेट व आदि की गतिविधियां ग्रीष्मकालीन के प्रशिक्षण में शामिल है तथा प्रशिक्षण देने वाले शिक्षकों से बच्चे छोटी से छोटी चीजों को सीखे और अपनी कला को सीखें और आगे बढ़े। हस्तकला के माध्यम से बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के विषय में विलुप्त हो रही पक्षियों के संरक्षण में संदेश दिया। इस दौरान बहादुर सिंह, युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,श्रीराम तिवारी,नैनी मालवी, सत्यम सेन,अमन बर्मन, निरंजन कुशवाहा, छवि रौतेल, फागुनी श्रीवास्तव, मानसी बर्मन, आफरीन अंसारी, मेहर हाशमीन, लव कुश बर्मन,शरद तिवारी,कुश बर्मन, शुभम पटेल, सुभद्रा बैगा , शंकर बैगा, संजीवनी पटेल, सपना साहू, आंचल तिवारी, शिवन्या बैगा व सभी विद्यार्थी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Top