उमरिया-बाघो के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बदले मौसम और तेज गर्मी के कारण छोटा भीम पर्यटकों को अलग अंदाज में दिखाई दिया। गर्मी और तापमान बढ़ने के कारण बाघ,बाघिन और शावक ठंडे स्थानों में अपना डेरा जमाये देखने को मिलते है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटक जंगल सफारी में प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें रहे थे। रविवार को खितौली जोन का पर्यटकों का पसंदीदा बाघ छोटा भीम पानी में कब्जा जमाये बैठा हुआ दिखाई दिया। इतना ही बाघ छोटा भीम पानी में बैठकर पानी पीते हुए पर्यटकों के कैमरों में कैद हुआ।