रिपोर्ट:- अज़ीमुल्ला खान रतलाम (मप्र):- देश की आजादी के एक साल पश्चात गठित देश के पत्रकारों के सबसे पुराने एवम सशक्त संगठन "इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन" का 03 दिवसीय 73 वा विशाल राष्ट्रीय अधिवेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश के जिला रतलाम अंर्तगत ग्राम सेमलिया स्थित माँ अन्नपूर्णा कामाक्षा शक्तिपीठ मंदिर परिसर में दिनांक 10,11,12 मार्च को संपन्न हुआ, जहां देशभर के अलग अलग 17 राज्यो से आए हुए पत्रकार साथियों द्वारा माता अन्नपूर्णा का दर्शन लाभ लिया एवम पीठाधीश गुरु श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री मधुसुधानंद जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया अधिवेशन की शुरुआत पीठाधीश गुरु श्री श्री 1008 श्री मधुसुधानंद जी महाराज के करकमलों द्वारा सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित करके की गई, एवं देश हित सनातन धर्म हित पत्रकारों के हित एवम अखंड राष्ट संबंध में पीठाधीश गुरु द्वारा अपने विचार व्यक्त किए वही मुख्य अतिथियों द्वारा भी अपने अपने विचार व्यक्त किए गए जहां इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई। जिसमे अध्यक्ष पद हेतु मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार अवधेश भार्गव को देश के विभिन्न राज्यो से आए पत्रकार साथियों की सर्वसहमति से पुनः निर्विरोध चुना गया वहीं उपाध्यक्ष पद हेतु 02 एवं सचिव पद हेतु 06 प्रदेश के अलग अलग सदस्यों सहित 29 सदस्यों को चुना गया। साथ ही विशेष कार्यकारिणी सदस्यों की सूची में नीमच जिले से संचालित समाचार पत्र नीमच हेडलाइंस के संपादक अविनाश जाजपुरा को भी स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम दिवस पर कार्यक्रम के शुभारम्भ के दौरान मध्यप्रदेश के राज्य मंत्री भरतदास बैरागी, क्षेत्र के प्रसिद्ध कथा वाचक भीमाशंकर शास्त्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव, मध्यभारत वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष एन पी अग्रवाल, अग्निपथ के संपादक अर्जुन सिंह चंदेल, हैदराबाद से आए हुए जंगा रेड्डी, अखिल भारतीय मानवाधिकार आयोग की प्रदेश अध्यक्ष हसीना बुआ समाजसेवी डॉ अरविंद जैन एवं नीमच के समाजसेवी संतोष चोपडा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मध्य प्रदेश के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, भाजपा कार्यसमिति के प्रदेश अध्यक्ष के के सिंह कालूखेड़ा, समाजसेवी वीं के यादव शामगढ़ मुख्य अथितियो के रूप में उपस्थित रहें। वही दिनांक 07 मार्च को कोटा के पत्रकार साथी गांधी परिवार के पुत्र राहुल जैन गांधी की अज्ञात हमलावरो द्वारा हत्या कर देने के मामले में देशभर के पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही राजस्थान सरकार से नामजद आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की! कार्यक्रम के दौरान IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव ने भी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों की लड़ाई को बड़ी ईमानदारी के साथ निष्पक्ष तरीके से लड़ते आ रहे हैं और जीवन पर्यंत यह लड़ाई जारी रहेगी। आज हर विभाग में लोगों के पैसे बढ़ते हैं परंतु पत्रकार एकमात्र ऐसा व्यक्ति है जो समाज में ठगा सा महसूस करता है। समय समय पर पत्रकारो के लिए आवाज उठती रहेगी। उक्त कार्यक्रम की सफलता में ग्राम पंचायत सेमलिया के सरपंच ईश्वर पाटीदार, रामप्रसाद पाटीदार सहित पीठाधीश मंदिर समिति प्रबंधक एडवोकेट संतोष मेडतवाल, मीडिया प्रभारी दीपक सांवरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियो मंदिर सेवादारो की टीम सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।