logo

पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना की ओर से कांग्रेस जनों ने योगी नाथ समाज द्वारा निकाली गई वाहन रैली का पुष्प वर्षा कर किया आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन

पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना की ओर से नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा एवं नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल ने वाहन रैली के रथ में विराजित जगत गुरु योगाचार्य शिव अवतारी बाबा गौरखनाथजी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पालिका पार्षद मुफीद खान मेव, पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, बिहारीलाल सोलंकी एवं बाबू खान मेव, मनोहर माली, विकास धाकड़, राहुल सुथार, दीपक राठौड़, करण सिंह आंजना, महावीर पालेचा, विष्णु मीणा, सत्यनारायण माली, नारायण रेबारी,हरिकिशन माली एवं कांग्रेस कार्यालय सहायक जाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Top