डिकेन- 26 मई 2024 रविवार को शाम 5:00 बजे पुलिस चौकी डिकैन पर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई, उपरोक्त बैठक मे चौकी प्रभारी श्री विपिन मसिह ने उपस्थित महानुभावों को संबोधित करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार का आदेश है कि धार्मिक स्थलों पर लगे हुए सभी माईक हटाने की कार्रवाई पर अमल किया जावे, आप सभी महानुभावों को चाहिए कि शासन के आदेश का पालन करना है आपने कहा है कि माइक लगे हुए का फोटो खींचकर हमें डालना है वही माइक हटाते हुए का फोटो भी डालकर हमें अवगत कराना है, उसके उपरांत भी शासन के आदेश का पालन जो नहीं करेगा उसके खिलाफ मुझे मजबूर होकर कार्रवाई करना पड़ेगी, उपस्थित सभी महानुभावों ने आश्वस्त कर कहा है कि आदेश का पालन होगा आप निश्चिंत रहें, इस अवसर पर प्रधान आरक्षक आशीष आसेरी, आरक्षक मनोज देवीलाल गुर्जर, लोकपाल सिंह, शीतल धाकड़ वही नगर परिषद से संजय लबाना, दिनेश भट्ट नगर से वरिष्ठ हरिशंकर लववंशी, शिवलाल पाटीदार, ईश्वर लाल पाटीदार, शरद पाटीदार, मुकेश पाटीदार, अशोक कुमार व्यास, प्रेस फोटोग्राफर जगदीश चंद्र, सेन मुस्लिम समाज से मुबारक मंसूरी, आमीन मंसूरी, सद्दाम मंसूरी, जिलानी उस्ताद आदि अनेक नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थै !