_रतलाम के करीब डेलनपुर गांव की घटना, युवती का शव मिला, तीन बच्चों की तलाश जारी_ रतलाम। रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम डेलनपुर के समीप जामथुन रोड पर तीन बच्चे और एक युवती तालाब में डूब गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस का एसडीआरएफ का दल मौके पर पहुंचा और तालाब में डूबे लोगों की तलाश शुरू की। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद 20 वर्षीय रूपा नामक युवती को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी तीन और बच्चे तालाब में डूबे हुए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। होली खेतले हुए तालाब के पास पहुंचे पुलिस के अनुसार प्राथमिक रूप से जानकारी मिली है कि बच्चे होली खेलते हुए तालाब के पास पहुंचे थे तभी किसी एक बच्चे का पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया। उसे बचाने में दूसरे भी तालाब में डूब गए। खबर तेजी से फैली और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा उन्हें बाहर निकालने का काम शुरू किया। घटना सुबह करीब 11:00 बजे की बताई जाती है। पुलिस का कहना है कि डूबे हुए बच्चों की खोज की जा रही है।