logo

10 एवं 11 जून को होगा मशहूर कव्वालों के बीच कव्वाली का शानदार मुकाबला

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली नगर में स्थित हजरत हाजी व गाजी मोहम्मद जमा शाह रहमतुल्लाह अलैह के दरबार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय उर्स मुबारक का आयोजन किया गया है जिसका आगाज 9 जून को परचम कुशाई के साथ शाम 5 बजे से किया जाएगा। दरगाह मदरसा ईदगाह इमामबाड़ा के सदर रईस खान व उर्स कमेटी के अध्यक्ष संजीव खंडेलवाल बबलू ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जून को रात 9 बजे से मशहूर कव्वाल सब्बू सादाब साबरी और सईद फरीद निजामी के बीच शानदार कव्वाली का मुकाबला होगा वहीं 11 जून को मशहूर कव्वाल अजीम नाजा और सईद फरीद निजामी के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा। उर्स कमेटी ने सभी से सालाना उर्स के भव्य आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि सालाना उर्स को लेकर पाली में तैयारियां आरंभ कर दी गई है।

Top