logo

बेमौसम हुई बारिश एवं ओलावृष्टी से हुए नुक़सान का मुआवज़ा किसानों को शीघ्र दे सरकार-उमराव गुर्जर

नीमच-मौसम में अचानक आए बदलाव से ज़िले के कई क्षेत्रों में बारिश हुई साथ ही ओले भी गिरे ।बेमौसम बारिश के कारण डोडो से अफ़ीम धुल गई,इसबगोल,धनिया,एवं अलसी की फसल को भारी नुक़सान पहुँचा है ।महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश के नाम ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन देकर शीघ्र किसान भाईयो को राहत देने की माँग की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य उमराव गुर्जर ने कहा कि बेमौसम बारिश से हमारे किसान भाइयो को बहुत ज़्यादा आर्थिक नुक़सान हुआ है ।हम माँग करते है कि किसानों को हुए भारी नुक़सान का शीघ्र मुआवज़ा राशि सरकार प्रदान कर किसान भाइयो को राहत प्रदान करें । ज़िला कलेक्टर को दिये ज्ञापन में श्री गुर्जर के साथ ज़िला महामंत्री ओम शर्मा शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कालरा एवं पार्षद हरगोविंद दीवान भी उपस्थित रहे ।

Top