logo

आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सिंगोली मेंआठ दिवसीय जिन देशना बाल संस्कार शिविरकाआयोजन

सिंगोली:- स्थानीय श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आठ दिवसीय जिन देशना बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर श्री कुंदकुंद कहान तीर्थ सुरक्षा ट्रस्ट मुंबई श्री कुंदकुंद कहान पारमार्थिक ट्रस्ट विलेपार्ले मुंबई कुंदकुंद कहान परमागम मंदिर ट्रस्ट, साधना नगर इंदौर आदि संस्थाओं के तत्वाधान में श्री कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट सिंगोली द्वारा आयोजित किया जा रहा है ।इस शिविर का उद्देश्य बच्चों में बचपन से ही जैनत्व के संस्कार डालना है आजकल बच्चे, युवा पीढ़ी जो कि धर्म के मार्ग से दूर हो रहे है उन्हें बचपन से ही धर्म के साथ जोड़ना ही इसका मुख्य उद्देश्य है यह शिविर मध्य प्रदेश के 30 शहरों में पंडित श्री विराग जी के निर्देशन में आयोजित किये जा रहे हैं। इस शिविर के लिए यहां पर ग्वालियर से विद्वान पंडित श्री रोहित जी पधारे हुए हैं वह बच्चों एवं प्रौढ़ सभी को क्लास एवं स्वाध्याय के माध्यम से जैन धर्म के संस्कार देकर उसका मर्म समझा रहे हैं ।यह शिविर दिनांक 28/05/2024 से प्रारंभ होकर दिनांक 4 /6/.2024 को समाप्त होगा।

Top