logo

प्रतापगढ़ जिले में सार्वजनिक सेवाओं की समुचित आपूर्ति को लेकर गंभीर है जिला कलक्टर डा:अंजलि राजोरिया...... लगातार निरीक्षण के माध्यम से सुनिश्चित कर रहे है पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं की समुचित आपूर्ति....... जिला कलक्टर के निर्देश पर फील्ड में निकले अधिकारी।

प्रतापगढ़,7 जून जिला कलक्टर डॉ.अंजलि राजोरिया जिले में सार्वजनिक सेवाओं की समुचित आपूर्ति को लेकर गंभीर है जिला कलक्टर लगातार निरीक्षण के माध्यम से सुनिश्चित कर रहे है की जिले में पेयजल स्वास्थ्य सहित अन्य सार्वजनिक सेवाओं का लाभ आमजन को बिना परेशानी के मिलता रहे।   इसी क्रम में जिला कलक्टर डॉ. राजोरिया ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम पंचायत वरमंडल में पेयजल आपूर्ति निरीक्षण किया जहां उन्होंने पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का निरक्षण किया और आमजन से पेयजल आपूर्ति को लेकर चर्चा कर उनसे समस्याओं को जाना और फीडबैक लिया उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने आमजन को हर सुविधा गुणवत्तापूर्ण ढंग से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।  इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत घोटारसी में नरेगा कार्यस्थल का निरीक्षण किया जिला कलक्टर ने वहाँ श्रमिकों के लिए छाया पानी  सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरिक्षण किया और कहा की भीषण गर्मी के मद्देनज़र छाया पानी और ओआरएस सहित आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार अधिकारियों ने लोगों के बीच जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और उनकी समस्याओं को जाना इसी क्रम में उपखंड अधिकारी धरियावद कपिल सिंह कोठारी व जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्मित पानी की टंकियों जल आपूर्ति एवं प्रवाह पाइपलाइन स्टॉक जल कनेक्शन आपूर्ति की समयबद्धता आदि की जांच की गई साथ ही ग्रामीणों से जल संचयन एवं आवश्यकतानुसार उपयोग व पेयजल स्रोतों के आसपास साफ सफाई रखने के महत्व पर भी चर्चा की।

Top