logo

रामपुरा के ट्रेचिंगग्राउंड पर पॉलिथीन खा कर मर रही हैं गोवंश, ट्रेचिंग ग्राउंड बना मवेशियों की कब्रग

(रिपोर्ट-अजीमुल्ला खान) (नगर परिषद की लापरवाही के कारण फैल सकती है जानलेवा बीमारियां सीएमओ के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करवाएंगे कांग्रेस नेता) रामपुरा। नगर परिषद द्वारा रामपुरा से लगभग 1 किलोमीटर दूर गंदा कचरा इकट्ठा करने का स्थान ट्रेचिंग ग्राउंड नगर परिषद की लापरवाही के कारण तथा ट्रैचिंग ग्राउंड की बाउंड्री नहीं होने के कारण मृत मवेशियों की कब्रगाह बनने के साथ ही साथ आसपास बसे ग्रामीण जनों की परेशानी का सबब भी बन गया है जहां कचरा खुला होने के कारण यहां गंदा कचरा इकट्ठा होने पर गोवंश सहित अन्य पशु अपना भोजन तलाशते हुए इस कचरा ग्राउंड में आ जाते हैं और यहां जहरीला कचरे सहित पॉलिथीन का सेवन करने से उनकी मृत्यु हो जाती है या फिर पास में जंगल होने के कारण जंगली जानवर इनका शिकार कर इनको मृत अवस्था में छोड़ जाते हैं जिसके कारण आसपास बदबू फैलती है और भयंकर बदबू के कारण महामारी जैसी भयानक बीमारी फैलने का अंदेशा भी बना हुआ है आसपास के ग्रामीणों का बदबू के कारण भोजन करना मुश्किल हो रहा है उन्होंने बताया कि कई बार नगर परिषद को सूचित करने के बाद भी नगर परिषद द्वारा इस ओर कोई कार्यवाही नहीं की गई है यह ट्रेचिंग ग्राउंड एक तरह से मृत पशुओं की कब्रगाह बनता जा रहा है नगर परिषद द्वारा इस ओर तुरंत ध्यान दिए जाकर इसकी बाउंड्री सहित इस को व्यवस्थित ढंग से बनाया जाना चाहिए ताकि मुक प्राणियों का जीवन बचने के साथ ही आसपास वालों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।

Top