logo

छोटीसादड़ी महाशिवरात्रि मेले में अंतर्राष्ट्रीय भजन गायिका गीता बेन रेबारी भव्य भजनों के देगी प्रस्त

छोटी सादड़ी। आठ दिवसीय महाशिवरात्रि मेले को लेकर आज गुरुवार को रात 8:00 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि उपज मंडी प्रांगण में भजन कीर्तन का आयोजन होगा। जिसमें भारत के अंतरराष्ट्रीय भजन गायिका कलाकार गीता बेन रेबारी भव्य भजनों के साथ अपनी प्रस्तुति देगी। जिसमें गुजराती गरबे, व शेर मा रे रोना शेरमा रे बाबा श्याम व सावरा सेठ के नाम कई प्रकार के भव्य भजनों के साथ प्रस्तुति देगी।

Top