logo

राजस्थान सरकार ने किया खाद्य सुरक्षा योजना में बदलाव, अब फ्री राशन लेने के लिए राशन कार्ड में मौजूद सभी सदस्यों की करवानी होगी ई.केवाईसी.....

यानी जिन सदस्यों के नाम से फ्री राशन में मिल रहा है उन सभी की ई केवाईसी करवानी होगी। जिनकी की ई केवाईसी नहीं होगी उनको फ्री में राशन नहीं मिलेगा। इसके लिए 30 जून की समय सीमा भी तय की गई है। लेकिन ऐसा होना असंभव लग रहा है। क्योंकि कई राशन डीलरो द्वारा ई केवाईसी सही समय पर नही की जा रही है जिससे आम जनता को इधर उधर भटकना पड़ रहा है पांच साल से छोटे बच्चों व वृद्ध व्यक्तियों के फिंगर प्रिंट नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा बीमार, दिव्यांगों की भी केवाईसी नहीं हो पा रही है। आपको बता दे कि ई-केवाईसी राशन डीलर के माध्यम से हो रही है। इस प्रक्रिया के माध्यम से यह पता लगाया जा सकेगा कि वास्तव में कितने पात्र लोग हैं जिनको लाभ देना है। दरअसल, राशन वितरण में फर्जीवाड़े को लेकर बार-बार शिकायतें मिलती रहती हैं। फर्जी तरीके से राशन लेने के बहुत मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में गड़बड़ी रोकने लिए विभाग ने ई-केवाईसी के आदेश जारी किए हैं। ताकि फर्जीवाड़ा रोका जा सके। वही आपको बता दे कि प्रतापगढ़ जिला यू तो ई केवाईसी के नाम पर टॉप पर है लेकिन कुछ ग्रामीण ई केवाईसी के लिए प्रतापगढ़ भी पहुँच रहे जिसमे अम्बिका आधार सेवा केंद्र भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है यहां के संचालक नितिन जेन बताते है कि रोजाना सुबह में लोगो की भीड़ लग रही है जिससे ग्रामीणों को कड़ी धूप में खड़े रहना व कई तरह की समस्याओं की सामना भी करना पड़ रहा है है वही कुछ राशन डीलरो द्वारा लापरवाही भी बरती जा रही है

Top