डीकेन। माहेश्वरी समाज द्वारा आज प्रात: से ही भगवान श्री महेश जी को बग्गी में बिठाकर चल समारोह नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ निकाला गया जो गगरानी मन्दिर से शुरू होकर के चारभुजानाथ मंदिर हनुमान चौक गणपति चोक फाटक चौक होता हुआ निकाला जिसमें महिलाओं ओर पुरुषों ने बेण्ड बाजों के साथ नृत्य प्रस्तुत किये यह चल समारोह नाचते गाते ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचा जहां महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम मे पश्चिमी मध्यप्रदेश माहेश्वरी सभा के सचिव अजयजी झंवर व उपाध्यक्ष बाबू लाल जी डागा नीमच जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सुनील जी गगरानी व सचिव ओमजी डरक ने कार्य क्रम मे पहुंच कर कार्य क्रम कि सोभा बडाई तो डीकेन माहेश्वरी समाज द्वारा भी अतिथियों का पुष्प हार द्वारा स्वागत कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के समस्त कार्य कर्ता ऊप स्थित थे।