प्रतापगढ़,24 जून। जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय परिसर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक में पेयजल, बिजली, जनसुनवाई, सड़क कार्य, खाद्य निरीक्षण सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने विभिन्न प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी संबंधित विभाग अपनी जिम्मेदारियों का पालन सुनिश्चित करें और आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने विशेष रूप से पौधारोपण के मुद्दे पर जोर देते हुए कहा पौधारोपण को प्राथमिकता दें, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।" जिला परिषद सीईओ, परसाराम, ने पौधारोपण से संबंधित विभिन्न दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी और इसे एक जिम्मेदारीपूर्ण कार्य बताया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण न केवल पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह सामुदायिक जिम्मेदारी भी है। बैठक में जल जीवन मिशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं पर भी गहन चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस बैठक में सभी संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगे की कार्ययोजना पर चर्चा की। सफाई व्यवस्था को लेकर भी जिला कलक्टर ने विशेष निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नियमित रूप से निगरानी करें और आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कदम उठाएं। बैठक में सीएमएचओ डॉ. जीवराज मीणा, पीएमओ डॉ. ओपी दायमा, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटा, जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।