दिल्ली . दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया के अंतर्गत आईपीएल की तर्ज पर आई डबल्यू पीएल का आयोजन दिल्ली में दिनांक 18 से 24 तक किया गया।। आई डबल्यू पी एल के संयोजक मुकेश सिन्हा एवं सुधा सिन्हा ने बताया कि संपूर्ण भारत वर्ष के खिलाड़ियों में से कुल 8 टीमों का गठन किया गया जिसमें राजस्थान किंग, मुंबई टाइटंस, उत्तराखंड चैलेंजर, दिल्ली दबंग, हरियाणा योद्धा, मध्य प्रदेश अवेंजर, उत्तर प्रदेश हीरोज, हैदराबाद हरिकेनस, आदि टीमों का गठन किया गया भारतवर्ष के संपूर्ण राज्यों के खिलाड़ियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया के सह सचिव श्री रमेश सरतापे ने बताया कि सभी टीमों के आपसी लीग मैच तथा सेमीफाइनल तथा 23 को फाइनल मैच उत्तराखंड मुंबई टाइटंस के बीच हुआ रोमांचक मुकाबले में उत्तराखंड ने मुंबई टाइटंस को शिकस्त दी । तथा दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया के सीईओ गजल खान ने बताया कि लीग का ओपनिंग मैच दिल्ली पुलिस (वरिष्ठ अधिकारी) एवं व्हीलचेयर क्रिकेटर टीम के बीच हुआ मैच सुपर ओवर तक पहुंचा सुपर ओवर में दिल्ली पुलिस के तीनों विकेट शून्य पर आउट हो गए व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने इस मैच को आसानी से जीत लिया।।दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया के मुख्य सचिव श्री हारून रशीद जी ने बताया कि संपूर्ण भारतवर्ष में अच्छी परफॉर्मेंस के आधार पर सिरोही जिले के रामलाल दादावत का चयन राजस्थान किंग टीम में हुआ रामलाल दादावत का हरफनमौला प्रदर्शन से राजस्थान ने कहीं अहम मैचों में विजय श्री हासिल की राजस्थान टीम के कोच मनीष शर्मा एवं कप्तान रहमान खान और उप कप्तान मोइन खान ने बताया कि रामलाल दादावत का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा लेकिन आई डबल्यू पी एल संस्कृत 5 में जितने में असफल रहे रामलाल दादावत के पैतृक गांव देवली में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया जिसमें संजय एरिक प्रिंस एंजेल चेतन कमल आदि की मौजूदगी रही रामलाल दादावत ने बताया कि इस वर्ष के संस्करण में बेशक हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन आगामी संस्कृत में हमारी टीम मजबूती से खेलेगी सभी शुभचिंतकों का एवं मीडिया बंधुओ का आभार।