उमरिया जिले के नौरोजाबाद बाजारपूरा मे शिव मंदिर निर्माण के लिए बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के द्वारा वैदिक मंत्रोउच्चार के बीच भूमिपूजन किया गया,उन्होंनें कहा की भगवान शिव हमारे अराध्य है साथ ही मंदिर का निर्माण कराना पुनीत कार्य है उन्होंने कहा की शिवमंदिर निर्माण मे हर संभव सहयोग किया जाएगा,उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, नारायण सिंह, डॉक्टर गौतम,लल्लू गुप्ता, अनिल गुप्ता,राजेश लालवानी, मोहित जगवानी, आसू गुप्ता, लव कुश गुप्ता,गेंदलाल, शम्भू शंकर गुप्ता, तुलसी मोटवानी सहित बाजारपूरा के समस्त व्यापारी मौजूद रहे,