प्रतापगढ़ आईडीएसटी कालोनी मे यह कि कोलोनी में 24 गुणा 40 फीट है जो पीछे साइड पर दबंग ने कर रखा कब्ज़ा ओर दी जाति है धमकी दबंगो द्वारा सार्वजनिक रास्ता रोक दिया एवं अवैधरूप से कर रखा कब्ज़ा रास्ते को बाधित कर दिया है जिसकी शिकायत नगर परिषद प्रशासन से कई बार की गई परिषद की ओर से केवल एक बार एक कर्मचारी को मौका देखने भेजा गया अब तक अतिक्रमण हटवाकर रास्ता खुलवाने बाबत कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी जा सकी है यह कि नगर परिषद की अनोखी भूमि पर अतिक्रमी धडल्ले से अतिक्रमण कर काबिज होते जा रहे है जिससे कॉलोनि वाशीयो को परेशानी उठानी पड़ रही है कि हम कॉलानिवासियों की ओर से अतिक्रमियों को रास्ता खोलने के लिए कहा गया तो उन्होंने हमें जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि आईचा अकिना भी मत नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा अत महोदय से निवेदन है कि इस मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अतिक्रमियों को बेदखल कर हम कालोनि वासियों को राहत दिलाने का आदेश प्रदान करायें।