प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत बनवारी लाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ हेरंभ जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ तेजकरण सिंह चारण पुनि० की टीम द्वारा दिनांक 25.06.2024 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 235/2023 धारा 8/15,25,29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपीगणो को डिटेन कर बाद पुछताछ के गिरफ्तार किया गया घटना का विवरण दिनांक 28.05.2023 को प्रतापगढ़ थानाधिकारी को सूचना मिली की बांसवाडा रोड पर टीमरवा के पास एक ट्रक पलटी खा गया है। वगैरा सूचना पर प्रतापगढ़ थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा गया तो ट्रक नम्बर आरजे 09 जीडी 5787 पलटी खाया हुआ था जिसमें अवैध मादक पदार्थ अफीस डोडावुरा के 27 कटटे भरे हुये थे। जिनका पुलिस द्वारा वजब सबुत जब्त किया जाकर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 235/2023 धारा 8/15.25 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया टीम द्वारा की गई कार्यवाही दिनांक 25.06.2024 को पुलिस थाना प्रतापगढ़ टीम को सूचना मिली की थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 235/2023 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में धारा 173(8) जाफो० में वांछित आरोपी दिलीप उर्फ डोक्टर पिता भोपाल सिंह राजपुत जानकीदास पिता तुलसीदास बैरागी जीवनदास पिता नाथुदास बैरागी उम्र 35 साल निवासीयान धारियाखेडी पुलिस थाना वायडी नगर मंदसौर मप्र० तीनों मंदसौर रोड पर खड़े हुये है वगैरा सूचना पर थानाधिकारी प्रतापगढ़ तेजकरण चारण मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण में वांछित अभियुक्तगण दिलीप उर्फ डोक्टर पिता भोपाल सिंह राजपुत उम्र 38 साल जानकीदास पिता तुलसीदास बैरागी उम्र 45 साल जीवनदास पिता नाथुवास बैरागी उम्र 35 साल निवासीयान धारियाखेडी पुलिस थाना वायडी नगर मंदसौर मप्र० को डिटेन कर बाद पुछताछ के गिरफ्तार किया जाकर इमरोज न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।