नीमच। रामेश्वर नागदा। कलेक्टर जिला नीमच श्री मयंक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री गुरु प्रसाद एवं अति मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री अरविंद डामोर के मार्गदर्शन में म.प्र. जन अभियान परिषद जिला नीमच द्वारा रामपुरा शासकीय महाविद्यालय में नशा मुक्ति संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के प्राचार्य डॉ बलराम सोनी ने रखी। मुख्य वक्ता के रूप में नशामुक्ति अभियान की विस्तृत जानकारी वीरेंद्र सिंह ठाकुर जिला समन्वयक ने दी एवं युवाओं को नशा मुक्ति हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया। आयोजन में महाविद्यालय के प्रोफेसर जाकिर हुसैन बोहरा, डॉ शिल्पा राठौड़, डॉ जितेंद्र पाटीदार, डॉ मुक्त गुर्जर, डॉ प्रेरणा ठाकरे, बद्रीलाल भाटी, लखन यादव, ने भी नशा मुक्ति के संदर्भ में अपने विचार रखें। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की छात्रा संतोष धनगर, गिरधारीलाल धनगर ने उपस्थित छात्रो और स्टाफ से नशामुक्ति शपथ पत्र भी भरवाए एवं श्री ताराचंद पाईवाल ने नशामुक्ती शपथ दिलाई। कार्यशाला का संचालन डॉ अर्जुन धनगर ने किया आभार डॉ शिल्पा राठौड़ ने माना।