logo

प्रतापगढ़ जिले व शहर मे 8 बजे बाद भी बैखोफ बिक रही हैं अवैध शराब कार्रवाई नही, शहर में नहीं रुक रहा है अवैध शराब का कारोबार शहर की नामचीन कालोनियों में बिक रही हैं अवैध शराब !

प्रतापगढ़ शहर इन दिनों अंग्रेजी शराब की दुकानदार् लाईसेंस धारक भी गेट से करते सप्लाई इसके बावजूद भी शहर की कालोनियों में धड्डले से अवैध शराब बैची जा रही है जिसके चलते कालोनिवासियो में काफी रोष व्याप्त है वहीं शहर में 10 से पहले व रात 8 बजे बाद भी बैखोफ शराब की बिक्री कि धड्डले की जा रही है जिससे शहर की कालोनियों का माहौल भी खराब हो रहा है वहीं शहर में आंगनबाड़ी केंद्र व धार्मिक स्थलों के पास भी धड्डले से शराब की बिक्री की जारी हैं वही कॉलोनी में बिक रही शराब के कारण शराब पीकर वाहन चलाने वाले भी काफी गति से वाहन चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं जिससे हादसे का अंदेशा भी लगा रहता वहीं शहर सहित गांव में भी धड़ल्ले से शराब बिक्री का खेल किराना दुकान पर देखने को मिल है जिन्हें पुलिस का कोई भय नहीं है वहीं शहर में अंग्रेजी शराब के साथ साथ मिलावटी शराब का कारोबार भी जोरों से किया जा रहा है शहर के मुख्य मार्गों पर व शहर की कालोनियों में स्थित शराब की दुकानें होने से आये दिन शराबियों में झगड़ें भी होते रहते हैं जिससे आये दिन बड़ी बड़ी घटनाएं घटित हो रही है वहीं राज्य सरकार के नियमों की धज्जियां भी जोरों से उड़ाई जा रही है शहर में स्थित शराब की दुकान पर 8 बजे बाद भी शराब बिक्री की जा रही है अभी हाल ही में शराब व्यवसाई द्वारा ही एक युवक की हत्या निर्मम हत्या कर दी गई है उसके बाद भी शराब व्यवसाई में आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है बांसवाड़ा रेंज आईजी एस प्रमिला के निर्देश देने के बावजूद भी शराब व्यवसाई दबंगई से शराब बिक्री कर रहे हैं जो सरकार के नियमों को धत्ता साबित कर रहे हैं अब देखना है कि प्रशासन इन शराब व्यवसाय पर क्या कार्यवाही करती है !

Top