logo

अपर कलेक्टर के निरीक्षण में नदारत मिले पांच कर्मचारी, कारण बताओ नोटिस जारी।

उमरिया अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने शुक्रवार को प्रातः 10 बजे संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में लगने वाले विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया,निरीक्षण के समय सहायक संचालक जनसंपर्क विभाग गजेन्द्र व्दिवेदी, स्टेनो कलेक्टर सुभाष सेन, नाजिर आशीष उपस्थित रहे,निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ने आवक जावक शाखा, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनसंपर्क विभाग, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, जिला आबकारी विभाग, लोक सेवा गारंटी, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया । उन्होने कहा कि समस्त अधिकारी, कर्मचारी शासन के निर्देशानुसार प्रातः 10बजे कार्यालय में उपस्थित होवे तथा सायं 6 बजे के बाद ही कार्यालय छोडे, कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय में उपस्थित रहे ,ताकि आपके विभाग तक आने वाले लोगों को यहां वहां भटकना नही पडे,आपने कहा कि कार्यालय में साफ सफाई का वातावरण निर्मित रखे । कार्यालयों के रिकार्ड व्य वस्थित रखें, ताकि आवश्याकता पडने पर त्वारित मिल सके,निरीक्षण के दौरान सहकारिता विभाग के अंकेक्षण अधिकारी संजय सराफ, महिला बाल विकास विभाग के दो संरक्षण संरक्षण अधिकारी एवं कम्प्यूटर आपरेटर तथा ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा विभाग के नीलेष शुक्ला अनुपस्थित पाए गए , जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Top