logo

आज से नए कानून मे दर्ज होंगे अपराध, उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना परिसर मे लोगो को नए कानून के प्रति किया जागरूक।

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना परिसर मे लोगो को नए कानून के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई, कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अथिति पूर्व सांसद पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह के द्वारा बजरंगबली मंदिर मे पूजा अर्चना कर की गई, तत्पश्चात नौरोजाबाद थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा के द्वारा कार्यक्रम मे पधारे अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, तत्पश्चात अतरिक्त जिला अभियोजक अधिकारी नीरज पांडे के द्वारा आज से देश मे लागू हुए नए कानून के बारे मे बताया गया, कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य नागरिको को संबोधित करते हुए कहा की आज एक जुलाई से देश के कानून मे क्रांतिकारी परिवर्तन किया गया,वर्ष 1860 मे अंग्रेजों के द्वारा क्रांतिकारीयों के ऊपर अंकुश लगाने के लिए भारतीय दंड संहिता कानून बनाया गया था, ताकि भारत को आजाद करने के लिए लड़ रहे क्रांतिकारी दबाव में रहे, उन्होंने आगे कहा की आज एक जुलाई 2024 का दिन भारत के इतिहास मे सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा, आज से देश मे आईपीसी, सीआरपीसी और इंडियन एवीडेन्स अधिनियम के जगह तीन नए कानून, भारतीय न्याय सहिंता, भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता, एवं भारतीय साक्षय अधिनियम लागू हो रहे है आज एक जुलाई 2024 से लागू हो रहे अपराधिक प्रक्रिया तय करने वाले तीन नए कानूनों मे त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए एफ आई आर से लेकर फैसले तक को समय सीमा मे बांधा गया है आई अब हम जानते हैं की क्या है नए कानून, पहली बार नए कानून में आतंकवाद को परिभाषित किया गया, राजद्रोह की जगह देशद्रोह बना अपराध, माब लिचिंग पर आजीवन कारावास या मौत की सजा, पीड़ित कहीं भी दर्ज कर सकेंगे एफआईआर, एकतरफा केस वापस लेने का अधिकार नहीं,पीड़ित का भी सुना जाएगा पक्ष, तकनीक इस्तेमाल पर जोर, एफआईआर, केस डायरी, चार्जसीट, जजमेन्ट सभी होंगे डिजिटल, तलाशी और जब्ती मे आडियो वीडियो रिकार्डिंग अनिवार्य, गवाहो के लिए आडियो और वीडियो से बयान देने का विकल्प, छोटे मोटे अपराधों मे जल्द निपटारे के लिए समरी ट्रायल का प्रावधान,कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों और पुलिस स्टाफ के द्वारा लोगो को नए कानून के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली है उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूर्व सांसद पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह, अतरिक्त जिला अभियोजक अधिकारी नीरज पांडे, नौरोजाबाद तहसीलदार अभय नंद शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष कुशल सिंह, नौरोजाबाद नगर निरीक्षक राजेश चंद्र मिश्रा, योगेश द्विवेदी, सहित सैकड़ो गणमान्य नागरिक और पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।

Top