तापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत बनवारी लाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं हेरंभ जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी तेजकरण सिंह चारण पुनि० की टीम द्वारा दिनांक 01.06.2024 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 275/2023 धारा 379 भादस में अभियुक्तगण 01 नरेन्द्र उर्फ शनि पिता अम्बालाल जाति भोग्या बावरी उम्र 20 साल हाई स्कूल के पीछे गजानन्द मार्ग प्रतापगढ़ थाना प्रतापगढ जिला प्रतापगढ़ 02. सुरजमल पिता बद्रीलाल जाति मोग्या बावरी उम्र 24 साल निवासी नावनखेडी थाना धोलापानी प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़ को डिटेन कर बाद पुछताछ के गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया जाकर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया।