logo

प्रतापगढ़ पंचायत समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित, 35 ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी/कनिष्ठ सहायक/रोजगार सहायक रहे मौजूद।

प्रतापगढ़, 3 जुलाई। पंचायत समिति प्रतापगढ़ के सभागार में 35 ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों/कनिष्ठ सहायक/रोजगार सहायकों की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना/मुख्यमंत्री सघन वृक्षारोपण अभियान, निर्माण कार्यों, पेंशन योजनाओं, जनआधार योजना, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन, महानरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), पीएम आवास योजना, स्वामित्व योजना, लोकसेवा गारंटी अधिनियम, नवीन ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण कार्य एवं अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई एवं लक्ष्योन्मुख कार्य हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति प्रतापगढ़ के विकास अधिकारी दौलतराम मीणा, प्रगति प्रसार अधिकारी दिनेश कुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी भीमराज प्रजापत, श्याम लाल धानका, विमला कुमावत, एमआईएस मैनेजर नितिन शर्मा, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, पंचायत समिति स्टाफ एवं सभी पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी/कनिष्ठ सहायक/रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

Top