logo

प्रबुद्ध भारद्वाज और उसके साथियो की गुंडागर्दी के खिलाफ सर्व समाज ने दिखाई एकजुटता और पहुंचे एसपी आफिस, कहा गुंडागर्दी का नीमच शहर से कर दो सफाया।

नीमच। भाजपा नेता के पुत्र प्रबुद्ध भारद्वाज ने दिनदहाड़े अपने पाले हुए किराये टट्टुओ के साथ पहुंचकर बीच बाजार में आंतकित हमला करवाया। भारतीय राष्ट्रिय संघ के एक नेता सहित उनके बेटे पर जमकर लात घुसो सहित लठ्ठ बरसवाये। जिसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया। फुटेज में करीब 19 लोग हाथो में लठ्ठे लेकर शहर की एक दुकान में घुसते साफ दिखाई दे रहे है। लठेतो द्वारा सबसे पहले दुकान का सामान रोड़ पर फेंका गया। जिसके बाद दुकान में बैठे पिता और पुत्र को बेरहमी से लातघुसो और लठ्ठ से पीटा गया। इस मामले में अपने आप को डॉन साबित करने वाला प्रबुद्ध अपनी ब्लेक कलर की कार में बैठकर कुछ ही दुरी से यह नजारा देखता रहा। मामले में आड़ पडोस के लोग बीच—बचाव में आए तब जाकर प्रबुद्ध के गुड्डे मौके से फरार हो गए। यह घटनाक्रम इतना बड़ा था कि पुलिस क्या मोहन सरकार तक इसकी खबर छनकर पहुंच गई। रातो—रात प्रबुद्ध भारद्वाज सहित अन्य आरोपियो पर विभिन्न संगीन धाराओ में अपराध पंजीबद्ध कर उन्हे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम गठीत की गई। करीब 19 आरोपियो में मुख्य आरोपी प्रबुद्ध सहित 10 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हे आज शासकीय मेडिकल पश्चात नीमच न्यायालय में पैश किया गया। 10 आरोपियो में एक आरोपी आशिष को पुलिस रिमांड दिया गया, जबकि प्रबुद्ध सहित 9 आरोपी को कनावटी जैल भेज दिया गया। दुकान जमीन विवाद मामले में धनलक्ष्मी ट्रेडर्स के संचालक नारियल व्यापारी के साथ मारपीट व तोड़फोड़ के विरोध में शनिवार को सर्व सिंधी समाज और व्यापारी वर्ग ने बाजार बंद रख प्रदर्शन किया।सभी व्यापारी और सिंधी समाज व पदाधिकारी बड़ी संख्या में भारत माता चौराहे पर एकत्रित हुए जहां से विशाल रैली नारेबाजी करते हुए निकल गई यह रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां सर्व सिंधी समाज और व्यापारी वर्ग ने मुख्यमंत्री सांसद विधायक आईजी डीआईजी सहित अन्य के नाम दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा !

Top