प्रतापगढ़, 15 जुलाई। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजौरिया ने प्रभात फेरी रन फॉर स्किल को हरी झंडी दिखाई। प्रभात फेरी नगरपरिषद से रवाना होकर सदर बाजार से होते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तक निकाली गई। इस अवसर में उपनिदेशक आईटीआई प्रेमचन्द यादव, जिला कौशल समन्वयक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम प्रतापगढ ललित कुमार चौधरी, और आईटीआई ओर आरएसएलडीसी के सभी स्टाफ उपस्थित रहे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर आईटीआई परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने सक्रिय भाग लिया। साथ ही, पौधारोपण महाअभियान के अंतर्गत सभी स्टाफ और छात्र छात्राओं द्वारा पौधारोपण का कार्य भी किया गया। यह आयोजन न केवल युवाओं के लिए एक शिक्षाप्रद अनुभव प्रदान करता है, बल्कि स्थानीय समुदाय के विकास और पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है। इस अवसर पर युवाओं को उनके पर्यावरण और समाज के प्रति दायित्वों के प्रति जागरूक किया और उन्हें पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। प्रभात फेरी के बाद फैंसी ड्रेस मेकिंग, वाद विवाद, एकल और समूह नृत्य सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को पुरुस्कृत भी किया गया।