logo

सोमनाथ ज्योर्तिलिंग से चारभुजा रावतभाटा तक 900 किलोमीटर कावड़ यात्रा के लिए यात्रियों का जत्था हुआ रवाना, शाही सवारी मित्रमण्डल सिंगोली द्वारा किया स्वागत अभिनन्दन

सिंगोली:- रावतभाटा चारभुजा नाथ मित्र मण्डल द्वारा हर वर्ष सावन माह में आराध्य महादेव की भक्ति कर आर्शीवाद पाने के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कावड़ यात्रा रखी गई है लेकिन इस बार कावड़ यात्रा सोमनाथ ज्योर्तिलिंग गुजरात से शुरू होकर 900 किलोमीटर का सफर तय कर चारभुजा रावतभाटा पहुचेगी सोमवार 15 जुलाई रात 10 बजे सिंगोली पहुंचे कावड़ यात्रीयो की टोली ने जानकारी देते हुए बताया की बाबा महादेव की कृपा और आर्शिवाद से इस बार सोमनाथ ज्योर्तिलिंग से चारभुजा रावतभाटा तक 900 किलोमीटर की पैदल कावड़ यात्रा का आयोजन किया है जिसके लिए वह अपनी टोली के साथ सोमवार 15 जुलाई को रावतभाटा से सोमनाथ के लिए रवाना हुए हैं वहां से कावड़ भर पैदल चारभुजा रावतभाटा के लिए निकलेगे व 4/5 अगस्त के आसपास सिंगोली होते हुए रावतभाटा पहुंचेगे | शाही सवारी भक्त मण्डली सिंगोली द्वारा सिंगोली पहुंचे कावड़ियों के जत्थे का स्वागत अभिनन्दन किया एवं देवाधिदेव देव महादेव की प्रतिमा को साफा बांध सजाया गया साथ ही सभी महादेव भक्तो को सकुशल यात्रा पुरी करने की मंगलकामनाए की एवं कावड़ यात्रियों को सोमनाथ ज्योर्तिलिंग से आते वक्त एक रात्री सिंगोली में ही रूकने का आग्रह किया जिस पर सभी ने सहमति प्रदान की इस अवसर पर महेंद्र सिंह राठौड़,राजकुमार पाण्डे राहुल सोनी,होकी शर्मा,लोकेश सेन,सोनु सेन,भय्यु पाराशर आदि धर्म प्रेमी सदस्यों सहित कावड़ियों का जत्था उपस्थित था

Top