प्रतापगढ़,16 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने मंगलवार को उपखंड धरियावद के पटवार हल्का एवं ग्राम पंचायत वजपुरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर के निर्देशन में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी प्रह्लाद सिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी महेश गिरी गोस्वामी, भू अभिलेख निरीक्षक मिर्जा हमिद बैग द्वारा पटवार हल्का एवं ग्राम पंचायत स्तर पर संधारित होने वाली सभी पंजीकाओं रिकॉर्ड का गहनता पूर्वक अवलोकन एवं अध्ययन किया गया। इस दौरान पटवारी पटवार हल्का वजपुरा के साथ भू अभिलेख निरीक्षक खूंता एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति धरियावद भी उपस्थित थे। जिला कलक्टर द्वारा निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड की स्थिति एवं कार्मिकों की जानकारी पर खेद प्रकट किया और ग्राम पंचायत कार्मिको के विरूद्ध विभागीय 17 सीसीए की कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की जिले के समस्त भू अभिलेख निरिक्षक एवं सहायक विकास अधिकारी प्रत्येक पटवार हल्का एवं ग्राम पंचायतो के रिकॉर्ड अपडेट कराने हेतु आदेश जारी करे। साथ ही उन्होंने सभी रूट लेवल, ब्लॉक लेवल कार्यालयों के रिकॉर्ड को व्यवस्थित कराने के निर्देश देते हुए सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी तथा निरीक्षण दल को प्रशासनिक सुधार के दृष्टिगत सतत् निरीक्षण के निर्देश भी दिए।