प्रतापगढ़,18 जुलाई। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण और उन्हें राहत दिलवाने के उद्देश्य से जनसुनवाई आयोजित की जाती हैं। इसी क्रम में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनय पाठक की अध्यक्षता में डीओआईटी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में किया गया। जनसुनवाई में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में कुल 51 प्रकरण प्राप्त हुए। जनसुनवाई में शिक्षा विभाग, नगर परिषद, चिकित्सा विभाग, खनन विभाग, वन विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा की जनसुनवाई में आए प्रकरणों का त्वरित रूप से नियमानुसार समयबद्ध रूप से निस्तारण करें ताकि आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने रात्रि चौपाल में प्राप्त प्रकरणों की भी समीक्षा की और कहा इन प्रकरणों को प्राथमिकता से ले। जिला स्तरीय जनसुनवाई में अतिक्रमण, रास्ता खुलवाने , मीटर लगाने सहित अन्य प्रकरण आए जिनके लिए संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में विद्यालय भवन के दूसरी जगह शिफ्ट होने पर वहां मीटर लगवाने, रास्ता खुलवाने, नाले में कचरा डालने की समस्या संबंधित प्रकरणों में एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद परसाराम, एसडीएम प्रतापगढ़ राजेश कुमार नायक, एसीईओ धनदान देथा, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटा, टीओ जितेंद्र मीणा, पीएमओ डॉ. ओ पी दायमा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।