प्रतापगढ़,20 जुलाई। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ शहर के शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर की जमीन से वर्षों से चल रहे अतिक्रमण को हटाने की सफल कार्रवाई की है। यह कार्य उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़ राजेश कुमार नायक के आदेशों की अनुपालन में तहसीलदार प्रतापगढ़ उज्ज्वल जैन द्वारा टीम गठित कर किया गया। बता दें शुक्रवार को प्रतापगढ़ शहर के शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर के नाम दर्ज भूमि के अतिक्रमण को हटाया गया और अतिक्रमण रहित भूमि मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक डेवेटचा व समाज के लोगों को सुपुर्द की गई। तहसीलदार प्रतापगढ़ ने बताया की मंदिर के नाम दर्ज भूमि पर नंदलाल, पुष्पेंद्र, अवंतीलाल पिता राधेलाल माली का लंबे समय से कब्जा था, इस संबंध में माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर, माननीय सिविल न्यायालय प्रतापगढ़, न्यायालय उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा नंदलाल, पुष्पेंद्र, अवंतीलाल पिता राधेलाल माली को अतिक्रमी माना गया। तहसीलदार के नोटिस जारी करने पर भी नही हटाया था अतिक्रमण, हुई कार्रवाई इसी क्रम में प्रतापगढ़ तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी करने के बावजूद अतिक्रमियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। इस पर कठोर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया। मौके पर पुलिस–प्रशासन और अतिक्रमियों के बीच समझाइश हुई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार देवगढ़ राधेश्याम जोशी सहित टीम सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे।