उमरिया जिले के नौरोजाबाद रेल्वे स्टेशन से महज चार किलोमीटर दूर स्थित विख्यात मां ज्वाला धाम शक्तिपीठ उचेहरा मंदिर में दिन भर भक्तों का लगा रहा तांता।२१ जुलाई २०२४आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा और रविवार का दिन था आज गुरू पूर्णिमा का पावन पर्व था आज सभी सनातनी धर्मप्रेमी अपने अपने गुरु जी का दर्शन कर पूजा पाठ किए कहा गया है कि _ बंदहु गुरु पद कंज, कृपा सिन्धु नररूप हरी । महामोह तम पुंज, जासु वचन रवि कर निकर ।। बंदहु गुरु पद पदुम परागा। सुरुचि सुबास सरस अनुरागा।। अमिय भूरिमय चूरन चारु। समन सकल भव खज परिवारु।। आज मां ज्वाला धाम शक्तिपीठ माता जी के मंदिर में भक्तो की भीड़ देखी गई सुबह से ही भक्त आकर मां ज्वाला जी के दर्शन कर पूजा अर्चना कर अपने परिवार के लिए आशीर्वाद लिए। मां ज्वाला धाम शक्तिपीठ उचेहरा के संस्थापक/प्रधान पुजारी जी की भी गुरु पूजा की गई हैं ऐसे भक्त मां की पूजा आराधना के बाद प्रधान पुजारी जी की दर्शन कर भेंट स्वरूप वस्तु प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किए आज से मां ज्वाला धाम शक्तिपीठ उचेहरा मंदिर में भंडारा प्रसाद भी चालू था जो कि पूरा सावन माह एक महिना रहेगा। सावन के पूरे महीने में भजन कीर्तन, रामायण पाठ किया जाता है और भगवान भूतनाथ शंकर जी का रुद्राभिषेक भी किया जाता है पूरे महीने देश के कोने कोने से भक्त मां के दर्शन के लिए आते हैं और भक्तो की मनोकामनाएं पूर्ण होती है यन्हा की ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त निस्वार्थ भाव से मां की भक्ति करता है मां ज्वाला जी उसकी मनोकामना पूर्ण करती है सभी हिन्दू सनातनियों के लिए सावन का महीना बड़ा खास माना गया है क्यों कि पूरे सावन महीने में भोले नाथ की पूजा अर्चना की जाती है और हमारी धरती माता भी हरियाली की चादर ओढ़ लेती है सावन महीने में बहुत हिंदू पर्व भी मनाए जाते हैं इस लिए सावन माह बहुत पावन माह माना जाता है।