ब्यूरो चीफ श्रवण लुकड़/ सांचौर .ब्लॉक विकास अधिकारी, रानीवाड़ा हेमलता विश्नोई ने रानीवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के हिंडोरा नाड़ी एवं भाटा वाली नाड़ी में संचालित मनरेगा कार्यों के निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर अनियमितताएं पाए जाने पर कार्यरत मनरेगा मेट नरेश कुमार एवं दिनाराम को महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम 2005 के तहत आदेश निकालकर ब्लैकलिस्ट किया।