उमरिया ! ज्ञात होकी विगत दोनों छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजनांदगांव में स्थित इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में आठ दिवसीय द्वितीय हॉकी इंडिया जूनियर चैंपियनशिप 2024 का आठ दिवसीय आयोजन किया गया चैंपियनशिप टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश सहित देश के अलग-अलग राज्यों की जूनियर हॉकी टीमों ने हिस्सा लिया प्रदेश की टीम में भोपाल ग्वालियर जबलपुर सागर गुना शिवनी सहित उमरिया जिले से जितेंद्र सोंधिया पिता संतोष सोंधिया निवासी वार्ड क्रमांक 15 कैंप एवं सोनम सोंधिया निवासी झिरिया मोहल्ला उमरिया को चयनित किया गया था हॉकी इंडिया जूनियर चैंपियनशिप में फाइनल मैच महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के बीच खेला गया उक्त रोमांचक मैच में मध्य प्रदेश की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र की टीम को करारी शिकायत देते हुए 4=6 से चैंपियनशिप का मैच जीत लिया फाइनल मैच में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जितेंद्र सोंधिया ने प्रदेश के साथ-साथ उमरिया जिले का नाम रोशन किया है उनकी सफलता पर मध्य प्रदेश हॉकी साएसोसिएशन के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक अजय सिंह सहित उमरिया नगर के सीनियर एवं जूनियर हॉकी खिलाड़ियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए नगर के दोनों खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं