सिंगोली :- बुधवार शाम 5 बजे दोनो पैरो से दिव्यांग शिक्षक लीलाधर स्वर्णकार जो की अपनी थ्री व्हीलर बाईक से किताबे लेने बाजार गये तभी उनकी बाईक स्टेट बैंक के सामने पलटी खा गई जिससे वह बाल बाल बचे वह मामुली चोटे आई घटना कि गंभीरता को देखते हुऐ समस्या समाधान के लिए उन्होंने सड़क किनारे खड़े रहने वाले साग सब्जी,फल फ्रुट ठेलागाड़ी वालो को हटाने की मांग कर आमजन समस्या समाधान के लिए 31/07/2024 पुलिस थाना प्रभारी एवं 01/08/2024 मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर परिषद सिंगोली को लिखित में आवेदन दिया जिसमें बताया की तिलस्वा चौराहे से पुराना बस स्टैंड तक डिवाइडर के पास फलफ्रुट ,साग सब्जी,एवं जनरल सामग्री के ठेलेगाड़ी खड़े होते है| सामने से मोटर साइकिल,टेम्पो,ट्राले निकलते हैं अचानक ठेले कि खाद्य सामग्री के पास गाय बैल जाने पर ठेलेवाले के ध्दारा उसे लकड़ी से भगाया जाता है जिससे पीछे से आने वाला वाहन गिर जाता है,अगर पीछे से ट्राला आ रहा हो तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है वह अपनी आपबीती का जिक्र कर बताया की वह बुधवार शाम 5 बजे स्कुल से तिलस्वा चौराहे की तरफ आते समय अचानक ठेले वाले ने गाय को भगाया जिससे में लीलाधर स्वर्णकार ( दोनों पैरों से विकलांग) थ्री व्हीलर गाड़ी लेकर नये बस स्टैंड पर किताबे लेने जा रहा था तभी मेरी थ्री व्हीलर गाड़ी अचानक गाय भगाने से स्टेट बैंक के सामने पलट गई मेरे साथ बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी अत: ऐसी घटनाओं कि पुनर्रवृति ना हो इसलिए श्रीमान से निवेदन है की ठेला गाड़ी डिवाइडर के पास से हटाने की कार्यवाही करने की कृपा कर जन समस्या समाधान कर जन सुरक्षा मुहैया कराये | वही इस आवेदन पर संज्ञान लेते हुए जनसमस्या निवारण के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.एम.ओ.अंकित मांझी ने जल्द समस्या समाधान के लिए एक कर्मचारी की ड्युटी मौके पर लगाने का भरोसा दिलाया।