logo

मनीष वर्मा ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में किया पदभार ग्रहण।

प्रतापगढ़,2 अगस्त।आयुक्त, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सुनील शर्मा ने आदेश जारी कर बताया की राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय मंत्रालयिक सेवा नियम-1999 के अन्तर्गत गठित विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा 1 अगस्त को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय प्रतापगढ़ में कार्यरत वरिष्ठ सहायक मनीष वर्मा को सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नत किया गया है। उल्लेखनीय है कि मनीष वर्मा 2016 से सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय प्रतापगढ़ में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया है। इस अवसर पर जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

Top