जीरन। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला नीमच श्री सूरज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुंदर सिंह कनेश एवं नपुअ महोदय श्री फूल सिंह परस्ते के निर्देशन तथा जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हैया लाल दांगी के नेतृत्व में स्थाई वारंटीओं की तलाश हेतु अभियान चलाकर पुलिस जीरन के द्वारा अथक प्रयास व मुखबिरान को मामून कर मुखबिर सूचना के आधार पर थाना जीरन को स्थाई वारंटी कमलेश भील को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। गिरफ्तार आरोपी-कमल उर्फ कमलेश पिता मांगीलाल भील उम्र 25 साल निवासी घसुंडी जागीर सराहनीय भूमिका- उक्त कार्रवाई में प्रआर 82 अमित भावसार, प्रआर 302 जगदीश सिसोदिया, 246 राम पाटीदार, आर 338 चेतन सिंह, 508 सुरेश माली का सराहनीय योगदान रहा।