पाली की पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, एडिसनल एसपी एसडीओपी थाना प्रभारी रहे संभाला कानून व्यवस्था........... उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली से है जहाँ पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ बिरासनी सेवा समिति के द्वारा शहडोल संभाग में ऐतिहासिक व भव्य कावंड़ यात्रा आज श्रावण माह के तीसरे सोमवार को लगभग 10 हजार की संख्या में उपस्थित कांवंड़ियो ने पाली के प्राचीन अमहाई झिरिया से कांवरियों ने जल भरकर मां बिरासिनी की पावन धरा से पूजा अर्चना कर जल चढ़ाने के लिए श्री पंचलेस्वर अष्ठभुजी मन्दिर पहुँचकर जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाया है। उल्लेखनीय रहा कि इस दौरान अमोल आश्रम से पधारे संत श्रीश्री 1008 बच्चू महाराज जी ने इस कावंड़ यात्रा को ध्वज फहरा कर रवाना किया कावंड़ यात्रा में चल रहे संत श्रीश्री 1008 बच्चू बाबा महराज से लोग आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे । बता दे इस दौरान यात्रा जब पाली शिव कुटिया धाम पहुँची जहाँ नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश पटेल ने शिव भक्तों की उपस्थिति में यात्रा में बिराजे भोलेनाथ की झांकी की पूजा अर्चना किया एवं यात्रा के साथ चलकर पंचलेस्वर धाम में दर्शन करने वाले लाइन में लगे श्रद्धालुओं की सेवा की है। जब कि पंचलेस्वर मंदिर में सेवा समिति ने विशाल भंडारे भी किया हुआ था। इस दौरान पाली पुलिस ने इस कावंड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए एडिसनल एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया,की उपस्थिति में एसडीओपी शिव चरण बोहित,थाना प्रभारी मदन लाल मरावी ने लगातार लाइन में खड़े होकर कार्यक्रम में नजर बनाए हुए थे श्रद्धालुओं की जल चढ़ाने में किसी तरह की समस्या न जिसको लेकर जगह जगह पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी इस दौरान माँ बिरासनी सेवा समिति के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।