logo

प्रतापगढ़ जिले के ग्राम पंचायत दतियार पं.सं. सुहागपुरा तहसील सुहागपुरा जिला प्रतापगढ़ में हुए भ्रष्ट्राचार के सबंध में जिला कलेक्टर अंजलि राजोरिया को सौपा ज्ञापन !

ग्राम पंचायत दतियार पं.सं. सुहागपुरा तहसील सुहागपुरा जिला प्रतापगढ़ में आरडी एंव नरेगा कार्यों में हुए भ्रष्ट्राचार के सबंध में हम ग्राम वासियो ने, सूचना प्राप्त की तो बहुत सारे काम हमारे ग्राम पंचायत में हुए है लेकिन भौतिक रूप से जब हम ग्राम वासीयों. ने देखा तो कार्य भौके पर कार्य नहीं हुआ है तथा जहां पर हुआ है वहां पर घटिया किस्म की साम्रगी उपयोग में ली गयी है जिससे पुलिया, नाले, सी.सी. निर्माण, सामुदायिक भवन, इत्यादि कार्य पंचायत किये गये है, जिसमें साम्रगी बिलकुल घटिया इस्तेमाल की गयी है यह कि ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एव अन्य अधिकारीयों ने मिलकर पुरी पंचायत में बहुत ही बडे-बडे घोटाले करके सरकार द्वारा जारी किये गये कार्यों को घरातल पर किया ही नहीं गया है, ग्राम पंचायत दतियार में किये गये कार्यों की सूची प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न है। यह कि पंचायत में ठेकेदारों द्वारा फर्जी बिल लगाकर सभी कार्यों का भूगतान प्राप्त कर लिया है और सरकार के द्वारा जनहित कार्यों के रूपयों का दुरूपयोग किया गया है। प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन है कि उक्त मामले की जांच कराई जावे साथ ही उक्त मामले में दोषी कर्मधारी अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही कराने की कृपा करावे। तथा उक्त कार्यों की निश्पक्ष जांच हेतु एक कमेटी बनाई जाकर उक्त मामले की जांच की जावे।

Top