उमरिया 7 अगस्त। दिव्यांग जनों को आवश्यकता अनुरूप सामुदायिक भवन में सीएसआर एवं एडीआईपी योजना के तहत 30 दिव्यांग जनों को मोटराईज्ड ट्राईसिकिल एवं 3 दिव्यांगों को सुगम केन वितरित किया गया , जिसकी दिव्यांग जनो के चेहरो अलग ही खुशी दिखाई पड रही थी । हितग्राही भईया लाल बैगा पिता पतसू बैगा ग्राम मझगवां जनपद पंचायत करकेली उम्र 31 साल ने बताया कि वे पहले बैसाखी का सहारा लेकर चलते थे, जिससे चलने फिरने मे काफी असुविधा का सामना करना पडता था । सामुदायिक भवन उमरिया में विगत मार्च माह में आयोजित शिविर में मोटराईज्ड ट्राईसिकिल के लिए आवेदन किया गया , जांच परीक्षण पश्चाटत आज दिनांक को मोटराईज्ड ट्राईसिकिल मिल गई है । अब बिना किसी परेशानी के अपने दिनचर्या के काम कर सकूंगा । मोटराईज्ड ट्राईसिकिल के लिए उन्होने जिला प्रशासन, एसईसीएल तथा एलिम्को की टीम को धन्वाोद ज्ञापित किया है।