कल रंगपंचमी के त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है पुलिस प्रशासन द्वारा सभी थानों के बल बुलाकर कंट्रोल रूम से फ्लैग मार्च निकाला गया जो नीमच सिटी, बारादरी, फव्वारा चौक, कमल चौक, विजय टॉकीज चौराहा बघाना आदि कई क्षेत्रों में घुमा।रंगपंचमी के त्यौहार पर नीमच सिटी में रंगारंग निकलेगी जिसको लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए फ्लैग मार्च निकाला और व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस प्रशासन द्वारा सिटी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाकर कैमरो से नजर भी रखी जाएगी शांति अमन चैन के साथ रंगारंग निकले यही संदेश देते हुए एक पैदल मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान एसपी सूरज कुमार वर्मा, एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनेश, सीएसपी फुल सिंह परस्ते तीनों थाना प्रभारी एवं प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहा।