उमरिया जिले से होकर निकलने वाली NH 43 नेशनल हाइये से आये दिन पशु तश्करी कुर्रता पूर्वक माल वाहक बाहनो मे भर कर किया जाता है ।आज सुबह ऐसा हि एक बड़ा मामला सामने आया है बजरंग दल जिला संयोजक शिवम तिवारी ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली की नौरोजाबाद से पशु भैस लोड कर एक पिकअप वाहन जो कटनी पासिंग है जिसमे भैस लोड है जिसे लेकर कटनी की जा रहा है तभी शिवम तिवारी के द्वारा तत्परता दिखाते हुए कोतवाली अंतर्गत भारोली चैौकी के पास बाहन रोका गया जिसमें 6 नग भैस एवं एक नग पड़ा कुरता पूर्वक लोड मिले जिन्हे आनन फानन मे तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया और वही नजदीकी एक डेरी मे सभी भैसों को उतरवाया गया ।जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और जांच पड़ताल जारी कर दिया गया । वहीं बाहन चालक गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ एवं सहयोगी पुलिस हिरासत मे बताया की नौरोजाबाद से भैस लोड़कर कटनी भट्टा मुहल्ले ले जा रहे थे । यह कोई नई बात नहीं है ऐसे मामले आये दिन होते रहते हैं और बजरंग दल के कार्यकर्ता अपनी जान जोखिम मे डाल कर पशुओं को तस्करों से मुक्त कराते है ।सूत्रों की माने तो यह भैसे कटने के लिए कटनी जबलपुर ले जाई जा रही थी ।