उमरिया। नौरोजाबाद क्षेत्र अंतर्गत निपानिया एवं सेमराहा टोला में लगे 100 कवि के ट्रांसफार्मर को जले विगत एक माह हो चुके हैं। एक माह से लगातार ग्रामीण जनों द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस मामले से कई बार अवगत कराया गया इतना ही नहीं किसान कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संतोष सिंह के द्वारा 31/07/2024 को लिखित आवेदन भी दिया गया फिर भी आज दिनांक तक विद्युत विभाग के अधिकारी इस मामले में कोई भी सुध नहीं ले रहे हैं। ग्राम सेमराहा टोला के ग्राम वासियों को विगत एक माह से अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रयास करने के बाद भी करकेली ब्लाक सहित जिले में बैठे जिम्मेदार अधिकारी इन ग्रामीणों की समस्या का निराकरण क्यों नहीं कर रहे हैं क्या है इसके पीछे की वजह क्या यह गांव जिला उमरिया के बाहर है या फिर जिले में बैठे अधिकारी इस मामले पर ध्यान देना ही नहीं चाहते हैं लगातार क्षेत्र में बढ़ती हुई बिजली की समस्या लोगों की परेशानी का सबब बनता ही जा रहा। ग्रामीणों द्वारा जब भी बिजली की समस्या को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जाता है तो अधिकारियों का जवाब रहता है यह कार्य जल्द ही हो जाएगा मगर जमिनीस्तर की बात करें तो जैसा कहा जाता है वैसा होता नहीं है।