logo

पोते ने ताऊ को जान से मारने की दी धमकी, ताऊ ने सुरक्षा के लिये एस पी को लगाई गुहार, थाने में नही की सुनवाई, वृद्ध ताऊ पहुंचा एसपी कार्यालय !

प्रतापगढ़ थाने में सुनवाई नही होने पर वृद्ध ताऊ ने पोते से अपनी जान की सुरक्षा के लिये एस पी कार्यालय पहुंच कर अपनी जान की सुरक्षा की मांग की गई वृद्ध ताऊ ने एस पी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि आज से करीब दो माह पूर्व मुझ प्रार्थी द्वारा अपने पुत्र गोपाल के घर पर अपने खाने. पीने का सामान व धान वहां पर रख रखा था जिसको लेने के लिये मैं प्रार्थी एक टेम्पो लेकर मुझ प्रार्थी के पुत्र गोपाल के घर गया जहां पर गोपाल पिता रामचन्द्र प्रवीण पिता गोपाल राहुल पिता गोपाल विक्रम पिता गोपाल रेखा पत्नि गोपाल मीणा निवासीयान चनीयाखेडी हम सलाह होकर आए व मुझ प्रार्थी के साथ गाली गलोच करने लगे व व मेरे साथ मे मार पिट की और जान से मारने की धमकी दी जिसको लेकर ज्ञापन मे कार्रवाई की मांग की !

Top