इस अवसर में मंगल भवन में सायं 04 बजे से नगर गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन श्री शिवनाराय सिंह जी, मान. विधायक बांधवगढ़ के मुख्य आतिथ्य, श्री अजय सिंह जी मान. पूर्व विधायक उमरिया के विशिष्ट आतिथ्य, श्रीमती रश्मि सिंह, मान. नगर पालिका परिषद उमरिया, श्री अमृत लाल यादव, मान. उपाध्यक्ष एवम समस्त मान. पार्षदों की गरिमामयी उपस्थित में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर तथा अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ । इस अवसर में अतिथियों द्वारा नगर के विकास हेतु अमृत 2.0 योजना अंतर्गत क्रमश: ग्रीन स्पेस विकास लागत राशि 45 लाख के कार्य का , शहर की जलापूर्ति व्यवस्था के विस्तार का कार्य लागत राशि 296 रुपए, वाटर बॉडी रेजुलेशन कार्य लागत राशि 100 लाख रुपए के कार्यों का भूमि पूजन किया गया तथा मुख्य मंत्री संजीवनी क्लीनिक योजना अंतर्गत वार्ड 20 में संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित भारी संख्या में नागरिकों को मान. विधायक, मान पूर्व विधायक एवम नगर पालिका अध्यक्ष ने संबोधित किया । संबोधन के दौरान मान विधायक श्री शिवनारायण सिंह जी ने कहा की नगर पालिका उमरिया का गठन 105 वर्ष पूर्व हुआ था शहर को सजाने और संवारने में प्रत्येक अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों का योगदान है और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा, इसमें जिस तरह का सहयोग की आवश्यकता होगी वह दिया जाएगा । मान. पूर्व विधायक श्री अजय सिंह जी ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा की "उमरिया एक ऐतिहासिक क्षेत्र है यहां 18वीं सदी में देश की पहली कालरी खुल गई थी, 1884 के आस पास रेल लाइन बिछा दी गई थी, आजादी के पूर्व 1919 में नगर पालिका का गठन हो गया ये उपलब्धियां यहां के नागरिकों के विकास परक सोच के कारण हासिल हुई है कभी छीन लिया गया जिले का दर्जा भी वापस मिलना लोगों के जुनून और जज्बे का ही परिणाम था आज हर किसी को यह सोचते हुए फक्र होता है की उमरिया का निवासी हूं ।" माननीय अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने अपने संबोधन में कहा की "हमारी नगर पालिका अपनी स्वर्णिम स्मृतियों को संजोय हुए है, और इसका सदस्य बन न गौरव की। बात है इस मौके में पूर्ववर्ती संस्था प्रमुखों और पार्षदों को याद करते हुए अध्यक्ष ने विकास में योगदान देने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की कभी 5 सदस्यों वाली परिषद में अब 24 पार्षद हैं, आज के ही दिन 2022 हमारी परिषद ने पदभार ग्रहण किया था सभी सदस्यों को लगन और जागरूकता के कारण शहर में पेयजल विस्तार, साफ सफाई, रोजाना निकलने वाले कचरे का प्रबंधन, प्रकाश व्यवस्था वार्डों में नाली सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवम विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य किए गाएं हैं एवम विस्वास जताया की सभी के सहयोग से विकसित और व्यवस्थित उमरिया का संकल्प जरूर पूरा होगा" गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे शैला नृत्य, गीत संगीत, आदि की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई। *नगर पालिका उमरिया के ऐतिहासिक एवम वर्तमान पृष्टभूमि पर रिलीज की गई डाक्यूमेंट्री फिल्म* नगर पालिका उमरिया द्वारा शहर के इतिहास एवम वर्तमान को संकलित कर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया । अतिथियों द्वार रिमोट का बटन दबा कर फिल्म को लांच किया गया फिल्म में शहर के इतिहास के महत्वपूर्ण जानकारी को दर्शाया गया है। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा नगर गौरव दिवस प्रतीक चिन्ह, शॉल एवम श्रीफल भेंट कर पार्षदों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों एवम अधिकारियों का सम्मान किया गया ।