पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आजादी के रंग खाकी के संग अभियान में कार्यवाही किए जाने हेतु जारी निर्देश के पालन में आज दिनांक 11.08.2024 को जिले के कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू के निर्देशन में जिला पुलिस बल ने राजस्व विभाग, जिला होमगार्ड, पीटीएस उमरिया के साथ संयुक्त रूप से उमरिया शहर के मुख्य मार्ग एवम चौराहों से होते हुए तिरंगा यात्रा निकाली । तिरंगा यात्रा के दौरान उमरिया पुलिस के बैंड दल के द्वारा शानदार प्रस्तुति देते हुए तिरंगा यात्रा के जोश को दुगुना कर दिया,आजादी_के_रंग_खाकी_के_संग कार्यक्रम अंतर्गत निकाली गई तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत अमर शहीद स्टेडियम उमरिया में देश भक्ति जनसेवा की शपथ दिलाई गई।