कुकड़ेश्वर : प्रतिवर्ष अनुसार सावन माह में हर साल की तरह इस साल भी सावन सोमवार को सहस्त्र मुखेस्वर महादेव की पावन नगरी कुकडेस्वर में निकली भव्य शाही सवारी शाही सवारी बड़ी धूम धाम से ढोल नगाड़े बैंड बाजे के साथ में भगवान चार भुजा नाथ का भी रथ साथ में निकला भ्रमण पर जहा पर बड़ी संख्या भक्तो की भिड़ नजर आई झाकी जुलूस मंदिर से होकर बाजार में होकर बस स्टेंड पर पहुंचा जहा नगर पालिका परिषद द्वारा रखा कार्यक्रम में अनेक प्रकार के भजन कीर्तन और नृत्य कला का आयोजन हुआ जिसमें बाहर से पधारे हुए सभी कलाकारों ने अपनी अपनी कलाओं,भजन कीर्तनो द्वारा प्रतुतिया दी। जहा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पटवा एव सभी पार्षद गण ने स्वागत किया। कार्यक्रम उपरांत स्नेह भोज प्रसादी का आयोजन भी हुआ नगर में जुलूस दौरान कुकडेश्वर थाने में पदस्थ टीआई साहेब डांगी जी एवम उनकी टीम का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा।