logo

रतनगढ़ में पुलिस ने हेलमेट पहन कर तिरंगा वाहन रैली निकाल कर दिया आमजन को घर- घर तिरंगा लगाने व सुरक्षा का संदेश।

मध्यप्रदेश शासन के द्वारा पूरे प्रदेश में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पूर्व घर-घर तिरंगा,हर घर तिरंगा लगाने के दिशा निर्देशो के तहत रतनगढ़ मे स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी अपने सिर पर हेलमेट लगाकर दुपहिया वाहनों पर तिरंगा वाहन रैली निकाल कर आमजन को जहां हर घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया।वहीं दूसरी तरफ अपने सिर पर हेलमेट लगाकर सभी को सुरक्षा का भी अनोखा संदेश दिया।इस दौरान पुलिस थाना परिसर रतनगढ़ से थाना प्रभारी बी.एस.गोरे के नेतृत्व में अपने अपने दुपहिया वाहनों पर अपने सिर पर हेलमेट लगाकर आमजन को सुरक्षा का संदेश देते हुए एवं हाथों में तिरंगा झंडा थामें भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के देश भक्ति पूर्ण नारे लगाते हुए तिरंगा वाहन रैली निकाली गई।तिरंगा वाहन रैली पुलिस थाना परिसर से प्रारंभ होकर नगर के सभी प्रमुख मार्गों जाट रोड़,छावनियां चौक,बस स्टैंड,सब्जी मंडी परिसर, राधा कृष्ण मंदिर मार्ग, मोति बावजी, झंडा चौक,सदर बाजार, तैली चौक,मिडिल स्कूल मार्ग होते हुए पुनःपुलिस थाना परिसर पर आकर समाप्त हुई।तिरंगा वाहन रैली मे सबसे आगे आगे दुपहिया वाहन पर थाना प्रभारी के साथ ही पूरा पुलिस स्टाफ एवं उसके पीछे पुलिस की हंड्रेड डायल वाहन एवं रतनगढ़ पुलिस थाना सहित डिकैन पुलिस चौकी के चार पहिया वाहन भी चल रहे थे।इस दौरान वाहन रैली में रतनगढ थाना प्रभारी बीएस गोरे,उप निरीक्षक भगवत सिंह, डिकैन पुलिस चौकी प्रभारी विपिन मसिह, जाट पुलिस चौकी प्रभारी कैलाश राठौड़ सहित रतनगढ़ पुलिस थाने सहित डिकैन पुलिस चौकी एवं जाट पुलिस चौकी का भी पूरा पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।अंत मे पुलिस थाना परिसर पर पहुंच कर पूरे पुलिस स्टाफ को घर-घर तिरंगा लगाने की भी शपथ दिलाई गई।

Top